सात फेरे से पहले दुल्हन की तीरंदाज़ी

ये शादी भी आम शादियों की तरह थी. बारात आई और बारातियों ने जमकर डांस किया, दरवाजे पर बारात का स्वागत किया गया. हर तरफ खुशी का महौल था लेकिन धनुष बाण के लिए जो अलग से मंच बनाया गया वो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा है. निशाना लगाने के लिए लक्ष्य भी बनाया गया, जहां स्वामिनी और उनके होने वाले पति का नाम लिखा हुआ था. स्वामिनी ने धनुष बाण उठाया और पहली बार में निशाने को भेद दिया. शादी में मौजूद स्वामिनी के रिश्तेदार तालियां बजाकर उनकी हौसला आफजाई की. स्वामिनी का सपना नेशनल लेवल पर तीरंदाजी करने का है. देखे हमारी ये खास पेशकश...

  • Zee Media Bureau
  • Jul 11, 2018, 07:30 PM IST

ये शादी भी आम शादियों की तरह थी. बारात आई और बारातियों ने जमकर डांस किया, दरवाजे पर बारात का स्वागत किया गया. हर तरफ खुशी का महौल था लेकिन धनुष बाण के लिए जो अलग से मंच बनाया गया वो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा है. निशाना लगाने के लिए लक्ष्य भी बनाया गया, जहां स्वामिनी और उनके होने वाले पति का नाम लिखा हुआ था. स्वामिनी ने धनुष बाण उठाया और पहली बार में निशाने को भेद दिया. शादी में मौजूद स्वामिनी के रिश्तेदार तालियां बजाकर उनकी हौसला आफजाई की. स्वामिनी का सपना नेशनल लेवल पर तीरंदाजी करने का है. देखे हमारी ये खास पेशकश...