धान के खेतों से निकली 'उड़नपरी' की स्वर्णिम उडान

कल देश ने उस पल को देखा जिसका इंतज़ार भारत की 125 करोड़ की जनता को था. एक किसान की बेटी ने विदेशी धरती पर स्वर्णिम इतिहास रच दिया. ये वो पल था जहां भावनाएं, गौरव, हर उस एहसास को देश जीने को मजबूर हो गया था, जहां गरीबी को मात देकर एक बेटी देश की धरोहर बन गई. देश के प्रधानमंत्री से लेकर देश के राष्ट्रपति ने हिन्दुस्तान की इस उड़न परी को बधाई दी.आखिर कैसे गांव की एक लड़की ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया, देखिए इस खास रिपोर्ट में...

  • Zee Media Bureau
  • Jul 14, 2018, 07:20 PM IST

कल देश ने उस पल को देखा जिसका इंतज़ार भारत की 125 करोड़ की जनता को था. एक किसान की बेटी ने विदेशी धरती पर स्वर्णिम इतिहास रच दिया. ये वो पल था जहां भावनाएं, गौरव, हर उस एहसास को देश जीने को मजबूर हो गया था, जहां गरीबी को मात देकर एक बेटी देश की धरोहर बन गई. देश के प्रधानमंत्री से लेकर देश के राष्ट्रपति ने हिन्दुस्तान की इस उड़न परी को बधाई दी.आखिर कैसे गांव की एक लड़की ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया, देखिए इस खास रिपोर्ट में...