Raghav Chadha ने BJP पर कसा तंज, संसद में सुना दी Tax कविता!

  • Zee Media Bureau
  • Aug 9, 2024, 05:46 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भाजपा की केंद्र सरकार के भारतीय टैक्स सिस्टम पर तंज कसते हुए संसद में कविता सुनाई। राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि जागने से लेकर सोने और रोने पर भी टैक्स, किताब और स्याही पर टैक्स, सब्जी, गाड़ी, मकान पर टैक्स, खरीदने-बेचने पर है टैक्स, सरकार का एकसूत्री मिशन है टैक्स, सरकार का कमीशन है टैक्स।