आमिर की बेटी आयरा के रिसेप्शन में शाहरुख सलमान से लेकर इन सितारों ने सजाई महफिल, Video हुआ Viral

  • Arpna Dubey
  • Jan 14, 2024, 02:58 PM IST

Ira Khan and Nupur Shikhare Wedding Reception: आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी नुपूर शिखरे संग बड़े धुमधाम से हुई लेकिन जब रिसेपशन हुआ तो वो और शानदार रहा. इस ग्रैंड रिसेप्शन में शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर से लेकर हेम मालिनी, रेखा और कंगना रनौत समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. ये वीडियो अब वायरल भी हो रहा है.