अाज का एजेंडा: बैलेट पेपर से चुनाव की जिद पर क्यों अड़ा है विपक्ष ?
14 साल से जिस ईवीएम पर देश को भरोसा है. जनता को भरोसा है. सरकार को भरोसा है. चुनाव आयोग को भरोसा है. सुप्रीम कोर्ट को भरोसा है. बस चंद राजनीतिक पार्टियों को भरोसा नहीं है तो क्या ये जनता में ऐसी पार्टियों में कम होते विश्वास का नतीजा है. एसपी, बीएसपी, कांग्रेस जैसे तमाम पार्टियां लगातार अपना जनाधार खोती जा रही है. उनके परंपरागत वोट बैंक में सेंध लग चुकी है. घटते विश्वास और कम होती सीटों का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा जाता है
- Zee Media Bureau
- Jul 29, 2018, 04:28 PM IST
14 साल से जिस ईवीएम पर देश को भरोसा है. जनता को भरोसा है. सरकार को भरोसा है. चुनाव आयोग को भरोसा है. सुप्रीम कोर्ट को भरोसा है. बस चंद राजनीतिक पार्टियों को भरोसा नहीं है तो क्या ये जनता में ऐसी पार्टियों में कम होते विश्वास का नतीजा है. एसपी, बीएसपी, कांग्रेस जैसे तमाम पार्टियां लगातार अपना जनाधार खोती जा रही है. उनके परंपरागत वोट बैंक में सेंध लग चुकी है. घटते विश्वास और कम होती सीटों का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा जाता है