आज का एजेंडा: हामिद अंसारी को अब जिन्ना की याद क्यों आ रही है ?
पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता शशि थरुर और अब देश के पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी को भी बार लगने लगा है कि देश के मुसलमानों में चिंता की भावना है वो आज देश में खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. जिन्ना की तस्वीर पर भी हामिद अंसारी का फिर एक बार नया रुख सामने आया है. अंसारी कहते हैं कि विक्टोरिया मेमोरियल हो सकता है तो जिन्ना की तस्वीर क्यों नहीं हो सकती है..क्या हामिद अंसारी के जहन से इतिहास का वो दौर निकल गया है जब बंटवारे और अलग इस्लामिक मुल्क के लिए हज़ारों लोगों की बलि दे दी गई या फिर अंसारी साहब को 2019 में कांग्रेस की चिंता अभी से सता रही है।
- Zee Media Bureau
- Jul 13, 2018, 03:30 PM IST
पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता शशि थरुर और अब देश के पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी को भी बार लगने लगा है कि देश के मुसलमानों में चिंता की भावना है वो आज देश में खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. जिन्ना की तस्वीर पर भी हामिद अंसारी का फिर एक बार नया रुख सामने आया है. अंसारी कहते हैं कि विक्टोरिया मेमोरियल हो सकता है तो जिन्ना की तस्वीर क्यों नहीं हो सकती है..क्या हामिद अंसारी के जहन से इतिहास का वो दौर निकल गया है जब बंटवारे और अलग इस्लामिक मुल्क के लिए हज़ारों लोगों की बलि दे दी गई या फिर अंसारी साहब को 2019 में कांग्रेस की चिंता अभी से सता रही है।