आज का एजेंडा: क्या जम्मू कश्मीर पर हर हिन्दुस्तानी का हक नहीं है? (पार्ट-2)
एक देश, एक सविधान, सबको समान अधिकार, सबको समान हक. फिर जम्मू-कश्मीर में अलग कानून और अलग कायदे क्यों. वो भी ऐसा कानून जिसका ना तो संविधान में जिक्र है और ना कभी संसद में बहस हुई है. बस राजनीतिक स्वार्थ के लिए धारा 370 की आड़ में एक नया कानून बना दिया गया और फिर दोबारा कभी उसकी व्याख्या करने की कोशिश ही नहीं की गई. जिसका नाम है आर्टिकल 35 A इस कानून से कश्मीर को पिछले दशकों में कितना नुकसान हुआ इसका कभी आकलन ही नहीं किया गया कितनी महिलाओं को अपने अधिकारों से वंचित रहना पड़ा और बाहरी निवेश नहीं होने की वजह से कितने ही युवा बेरोजगार रह गए.
- Zee Media Bureau
- Aug 6, 2018, 03:55 PM IST
एक देश, एक सविधान, सबको समान अधिकार, सबको समान हक. फिर जम्मू-कश्मीर में अलग कानून और अलग कायदे क्यों. वो भी ऐसा कानून जिसका ना तो संविधान में जिक्र है और ना कभी संसद में बहस हुई है. बस राजनीतिक स्वार्थ के लिए धारा 370 की आड़ में एक नया कानून बना दिया गया और फिर दोबारा कभी उसकी व्याख्या करने की कोशिश ही नहीं की गई. जिसका नाम है आर्टिकल 35 A इस कानून से कश्मीर को पिछले दशकों में कितना नुकसान हुआ इसका कभी आकलन ही नहीं किया गया कितनी महिलाओं को अपने अधिकारों से वंचित रहना पड़ा और बाहरी निवेश नहीं होने की वजह से कितने ही युवा बेरोजगार रह गए.