आज का एजेंडा: रोज़ा रमज़ान में कत्लेआम!? (पार्ट-2)
जम्मु-कश्मीर में अब सीजफायर का वक्त नहीं है. अब तो सीधे कार्रवाई का वक्त आ चुका है. राइफलमैन औरंगजेब को आतंकियों ने धोखे से अगवा किया और उसकी हत्या कर दी. घाटी में शांति और अमन की बात करने वाले पत्रकार शुजात बुखारी को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया. इतना ही नहीं रमजान के पाक महीने में 37 से ज्यादा ग्रेनेड हमले हुए है.
- Zee Media Bureau
- Jun 15, 2018, 04:22 PM IST
जम्मु-कश्मीर में अब सीजफायर का वक्त नहीं है. अब तो सीधे कार्रवाई का वक्त आ चुका है. राइफलमैन औरंगजेब को आतंकियों ने धोखे से अगवा किया और उसकी हत्या कर दी. घाटी में शांति और अमन की बात करने वाले पत्रकार शुजात बुखारी को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया. इतना ही नहीं रमजान के पाक महीने में 37 से ज्यादा ग्रेनेड हमले हुए है.