आज का एजेंडा: क्या केजरीवाल सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए? (पार्ट-2)

दिल्ली का जल संकट अब जानलेवा हो चुका है.पानी के लिए हंगामा, प्रदर्शन,और लंबी-लंबी कतारे तो रोज की बात हो गई है. अब तो पानी के लिए हत्या तक होने लगी है. 14 जून को संगम विहार में यही हुआ. बीजेपी पार्षद के भाई को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई. क्योंकि वो पानी के कनेक्शन के लिए पड़ोसी के घर के पास पाइप लाइन जोड़ रहे थे.

  • Zee Media Bureau
  • Jun 16, 2018, 03:40 PM IST

दिल्ली का जल संकट अब जानलेवा हो चुका है.पानी के लिए हंगामा, प्रदर्शन,और लंबी-लंबी कतारे तो रोज की बात हो गई है. अब तो पानी के लिए हत्या तक होने लगी है. 14 जून को संगम विहार में यही हुआ. बीजेपी पार्षद के भाई को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई. क्योंकि वो पानी के कनेक्शन के लिए पड़ोसी के घर के पास पाइप लाइन जोड़ रहे थे.

ट्रेंडिंग विडोज़