आज का एजेंडा: RSS के इफ्तार पर मौलानाओं को एतराज क्यों?

  • Zee Media Bureau
  • Jun 4, 2018, 03:26 PM IST

आरएसएस को लेकर लोगों की राय हमेशा बंटी हुई रही है.संघ को करीब से जानने वाले ज्यादातर ये मानते हैं कि आरएसएस एक ऐसा सामाजिक संगठन है जो मानव कल्याण के लिए काम करता है.जबकि ऐसे लोगों की तादात भी कम नहीं है जो आरएसएस को मुस्लिम विरोधी संगठन मानते हैं. मुस्लिम विरोधी की छवि को, आरएसएस कुछ लोगों की गलतफहमी की वजह मानता है. और इसी गलतफहमी को दूर करने के लिए पिछले 10-15 सालों से आरएसएस मुसलमानों से जुड़ने की कोशिश कर रहा है.

ट्रेंडिंग विडोज़