आज का एजेंडा: मोदी की हत्या की साजिश पर विपक्ष को शक क्यों? (पार्ट- 2)
- Zee Media Bureau
- Jun 9, 2018, 03:23 PM IST
पीएम मोदी की हत्या की साजिश में 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. आरोपियों से एक चिट्ठी मिली है. जिसमें साफ-साफ पीएम मोदी की हत्या के प्लान का खुलासा हुआ है. उन चार आरोपियों की सुरक्षा एंजेंसियों को अब भी तलाश है जो पीएम मोदी की हत्या के प्लान को अंजाम तक पहुंचाने की फिराक में है. बावजूद इन सबके विपक्ष को नक्सलियों के खूनी प्लान में सियासत की बू आ रही है.