आज का एजेंड़ा; मौलाना कासमी ने महिला पर हाथ क्यों उठाया ? (Part 2)
मुस्लिम महिलाओं की हक से मौलाना नफरत क्यों करते हैं? क्यों महिलाओं की हक की बात करने पर मौलाना आपा खो देते हैं? ज़ी हिन्दुस्तान के LIVE शो में मौलाना अरशद कासमी ने सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील से मारपीट की. टीवी शो के दौरान महिला वकील को मौलाना कासमी ने अपशब्द कहे. सवाल ये कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अब तक चुप्पी क्यों साध रखी है? क्यों नहीं मौलाना कासमी को बोर्ड से बाहर निकाला गया है?
- Zee Media Bureau
- Jul 18, 2018, 06:10 PM IST
मुस्लिम महिलाओं की हक से मौलाना नफरत क्यों करते हैं? क्यों महिलाओं की हक की बात करने पर मौलाना आपा खो देते हैं? ज़ी हिन्दुस्तान के LIVE शो में मौलाना अरशद कासमी ने सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील से मारपीट की. टीवी शो के दौरान महिला वकील को मौलाना कासमी ने अपशब्द कहे. सवाल ये कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अब तक चुप्पी क्यों साध रखी है? क्यों नहीं मौलाना कासमी को बोर्ड से बाहर निकाला गया है?