आज का एजेंडा: क्या केरल के पादरी के पाप पर जानबूझकर चुप्पी है?

राष्ट्रीय महिला आयोग ने गिरिजाघरों में कन्फेशन की प्रथा पर रोक लगाने की सिफारिश की तो केरल में धर्म के ठेकेदारों को ये रास नहीं आया कट्टरपंथियों का कहना है कि ये धर्म का मामला है और इसमें दखल बर्दाशत नहीं किया जाएगा, वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की ये दलील है कि इससे महिलाओं को ब्लैकमेल किए जाने और उनकी निजता के अधिकार के उलंघन की आशंका रहती है। हाल में ही केरल से ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें पादरियों पर काफी गंभीर आरोप लगे हैं...

  • Zee Media Bureau
  • Aug 5, 2018, 05:28 PM IST

राष्ट्रीय महिला आयोग ने गिरिजाघरों में कन्फेशन की प्रथा पर रोक लगाने की सिफारिश की तो केरल में धर्म के ठेकेदारों को ये रास नहीं आया कट्टरपंथियों का कहना है कि ये धर्म का मामला है और इसमें दखल बर्दाशत नहीं किया जाएगा, वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की ये दलील है कि इससे महिलाओं को ब्लैकमेल किए जाने और उनकी निजता के अधिकार के उलंघन की आशंका रहती है। हाल में ही केरल से ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें पादरियों पर काफी गंभीर आरोप लगे हैं...