आज का एजेंडा: क्या बीजेपी ने 2019 के लिए मंदिर का मुद्दा छोड़ दिया है?
- Zee Media Bureau
- Jun 6, 2018, 04:24 PM IST
दशकों से बीजेपी का वोट के लिए मुख्य मुद्दा राम मंदिर और हिन्दुत्व रहा है लेकिन अब राम मंदिर और विकास के दोराहे में फंसी बीजेपी की उलझन को साधु संतों ने बढ़ा दिया है क्योंकि राम मंदिर को लेकर अब संत समाज ने कड़े तेवर अपना लिए हैं। संतों ने कहा है कि बीजेपी राम मंदिर बनाने के एजेंडे से पीछे हटी तो उसे 2019 में बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।