आज का एजेंडा: क्या इस देश में हिंदू होना गुनाह है? (पार्ट-2)

क्या इस देश में हिंदू होना गुनाह है, हम आपको आज दो ऐसी खबरें दिखा रहे हैं जो सवाल पूछ रही हैं, पहली खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आई है, यहां मुस्लिम बहुल निराना गांव में रहनेवाले हिंदू परिवार पलायन को मजबूर है, हिंदू परिवार औने-पौन दाम पर अपना घर बेचकर गांव से बाहर निकलना चाहते हैं, वजह गांव की मुस्लिम आबादी ने उन्हें इस कदर परेशान कर दिया है की वो अब गांव में नहीं रहना चाहते हैं, वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के त्राल में एक सिख लड़की पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया गया, लड़की ने इनकार किया तो उसपर हमला किया गया, परिवार इस कदर जड़ा हुआ है कि वो कश्मीर छोड़ने की बात कह रहा है, सवाल ये की आखिर देश में हिन्दुओं की आवाज कोई क्यों नहीं क्या इस देश में हिंदू होना गुनाह है, देखिए सबसे बड़ी बहस...

  • Zee Media Bureau
  • Jul 10, 2018, 03:30 PM IST

क्या इस देश में हिंदू होना गुनाह है, हम आपको आज दो ऐसी खबरें दिखा रहे हैं जो सवाल पूछ रही हैं, पहली खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आई है, यहां मुस्लिम बहुल निराना गांव में रहनेवाले हिंदू परिवार पलायन को मजबूर है, हिंदू परिवार औने-पौन दाम पर अपना घर बेचकर गांव से बाहर निकलना चाहते हैं, वजह गांव की मुस्लिम आबादी ने उन्हें इस कदर परेशान कर दिया है की वो अब गांव में नहीं रहना चाहते हैं, वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के त्राल में एक सिख लड़की पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया गया, लड़की ने इनकार किया तो उसपर हमला किया गया, परिवार इस कदर जड़ा हुआ है कि वो कश्मीर छोड़ने की बात कह रहा है, सवाल ये की आखिर देश में हिन्दुओं की आवाज कोई क्यों नहीं क्या इस देश में हिंदू होना गुनाह है, देखिए सबसे बड़ी बहस...