आज का एजेंडा: क्या प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया है ? (पार्ट-2)

  • Zee Media Bureau
  • Jun 8, 2018, 04:36 PM IST

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब कांग्रेसी नहीं है, ये बात कांग्रेसी नेता समझने को तैयार ही नहीं है। वो देश के पूर्व राष्ट्रपति है, लिहाजा वो उस विचारधारा को मानने की बाध्यता नहीं रखते जो कांग्रेस सोचती है। देश के पूर्व राष्ट्रपति होने के नाते प्रणब मुखर्जी किसी भी संगठन के कार्यक्रम में जा सकते हैं। वो मोहन भागवत के साथ मंच साझा करें या डॉ हेडगेवार की तारीफ। किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। तो RSS के कार्यक्रम को लेकर मचा बवाल क्या कांग्रेस की घटिया मानसिकता का परिचायक था। अपने 26 मिनट के भाषण में प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस का सच से सामना कराया।राष्ट्रवाद और देशभक्ति की जिन बातों को कांग्रेस उग्रवाद और सांप्रदायिक मानती थी। उन्ही शब्दों में प्रणब दा ने RSS के मंच से कांग्रेस का सोया हुआ राष्ट्रवाद जगा दिया।

ट्रेंडिंग विडोज़