आज का एजेंडा: क्या केजरीवाल को जिम्मेदारियों से भागने की आदत है ?
दिल्ली के सीएम केजरीवाल किस स्तर तक की सियासत कर सकते हैं वो हम सबने हाल ही में एलजी हाउस के घर में चले धरने के रूप में देखा था. दिल्ली में चुनाव से पहले केजरीवाल एंड कंपनी ने लोगों से जो वादे किए थे. उनमें सबसे अहम था दिल्ली में गली-गली और चौराहे-चौराहे पर सीसीटीवी लगाने का. 3 साल में सीसीटीवी पर सरकार कोई काम नहीं कर पाई तो ठीकरा फिर एलजी पर फोड़ दिया. इतना ही नहीं जिस सीसीटीवी पर एलजी ने एक कमेटी बनाकर रिपोर्ट तैयार करवाई केजरीवाल ने भरी सभा में उस रिपोर्ट को फाड़ दिया. सवाल ये कि केजरीवाल कौनसी सियासत कर रहे हैं. एक और आधी दिल्ली बाढ़ से बेहाल है और केजरीवाल सियासत का खेल खेल रहे हैं. आखिर यमुना किनारे बेघर हुए उन हजारों लोगों की पुकार कौन सुनेगा. जो रात भर खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. जब जब दिल्ली पर कोई मुसीबत आती है केजरीवाल उसे भागने की कोशिश करते हैं
- Zee Media Bureau
- Jul 30, 2018, 02:50 PM IST
दिल्ली के सीएम केजरीवाल किस स्तर तक की सियासत कर सकते हैं वो हम सबने हाल ही में एलजी हाउस के घर में चले धरने के रूप में देखा था. दिल्ली में चुनाव से पहले केजरीवाल एंड कंपनी ने लोगों से जो वादे किए थे. उनमें सबसे अहम था दिल्ली में गली-गली और चौराहे-चौराहे पर सीसीटीवी लगाने का. 3 साल में सीसीटीवी पर सरकार कोई काम नहीं कर पाई तो ठीकरा फिर एलजी पर फोड़ दिया. इतना ही नहीं जिस सीसीटीवी पर एलजी ने एक कमेटी बनाकर रिपोर्ट तैयार करवाई केजरीवाल ने भरी सभा में उस रिपोर्ट को फाड़ दिया. सवाल ये कि केजरीवाल कौनसी सियासत कर रहे हैं. एक और आधी दिल्ली बाढ़ से बेहाल है और केजरीवाल सियासत का खेल खेल रहे हैं. आखिर यमुना किनारे बेघर हुए उन हजारों लोगों की पुकार कौन सुनेगा. जो रात भर खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. जब जब दिल्ली पर कोई मुसीबत आती है केजरीवाल उसे भागने की कोशिश करते हैं