आज का एजेंडा: क्या कश्मीरियों के जज्बे से बौखला गए हैं आतंकवादी ?
कश्मीरियों के खिलाफ पाकिस्तान की नफरत साफ दिख रही है. कश्मीर में अमन की हर कोशिश पाकिस्तान और उसके आतंकी नाकाम करना चाहते हैं. सेना के ऑपरेशन ऑल आउट के बाद आतंकी बौखला गए है. आतंकी कायराना हरकत पर उतर गए हैं. निहत्थे जवानों को अगवा पर बेरहमी से मार दिया जाता है. शांति की बात करने वाले पत्रकार शुजात बुखारी हो या शिक्षा की बात करने वाले इमाम. दोनों आतंकी के निशाने पर हैं क्योंकि ना तो आतंकी शांति चाहते हैं और ना वो कश्मीरियों की भलाई चाहते हैं लेकिन आम कश्मीरी शांति और तरक्की चाहते हैं. बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और अच्छी नौकरी चाहते हैं.
- Zee Media Bureau
- Jul 6, 2018, 04:20 PM IST
कश्मीरियों के खिलाफ पाकिस्तान की नफरत साफ दिख रही है. कश्मीर में अमन की हर कोशिश पाकिस्तान और उसके आतंकी नाकाम करना चाहते हैं. सेना के ऑपरेशन ऑल आउट के बाद आतंकी बौखला गए है. आतंकी कायराना हरकत पर उतर गए हैं. निहत्थे जवानों को अगवा पर बेरहमी से मार दिया जाता है. शांति की बात करने वाले पत्रकार शुजात बुखारी हो या शिक्षा की बात करने वाले इमाम. दोनों आतंकी के निशाने पर हैं क्योंकि ना तो आतंकी शांति चाहते हैं और ना वो कश्मीरियों की भलाई चाहते हैं लेकिन आम कश्मीरी शांति और तरक्की चाहते हैं. बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और अच्छी नौकरी चाहते हैं.