आज का एजेंडा: क्या मौलाना कासमी को धर्म के ठेकेदार बचा रहे हैं?

टीवी शो के दौरान महिला वकील को कैमरे के सामने थप्पड़ मारने वाले मौलाना की करतूत पर भी खामोशी है. एक तबका है जो पूरी तरह खामोश है, चुप्पी साधे हुए है. निदा खान पर खामोशी है. फराह फैज पर चुप्पी है. सोशल मीडिया पर अक्सर कैंपेन चलाने वाली ब्रिगेड गायब है. ना कोई कैंपेन है और ना कहीं निदा और फराह का जिक्र है. पूरा सोशल मीडिया मौलाना की आलोचनाओं से भरा पड़ा है. खामोश है तो वो जो हमेशा सवाल उठाते आए हैं.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 19, 2018, 04:10 PM IST

टीवी शो के दौरान महिला वकील को कैमरे के सामने थप्पड़ मारने वाले मौलाना की करतूत पर भी खामोशी है. एक तबका है जो पूरी तरह खामोश है, चुप्पी साधे हुए है. निदा खान पर खामोशी है. फराह फैज पर चुप्पी है. सोशल मीडिया पर अक्सर कैंपेन चलाने वाली ब्रिगेड गायब है. ना कोई कैंपेन है और ना कहीं निदा और फराह का जिक्र है. पूरा सोशल मीडिया मौलाना की आलोचनाओं से भरा पड़ा है. खामोश है तो वो जो हमेशा सवाल उठाते आए हैं.