Snake Viral: दो मुंह और चार आंख वाले दुर्लभ सांप ने मचाई सनसनी, हैरान कर देगा Video

  • Priyanka Karnwal
  • Nov 6, 2023, 06:44 PM IST

दुनिया में तरह-तरह के जीव-जंतु हैं और हर किसी की अपनी खासियत है. उनमें भी जो सामान्य होते हैं, उनका जीवन चक्र भी साधारण रहता है, लेकिन कुछ असाधारण जीव भी होते हैं. इनमें से ही एक है दो मुंह वाले दुर्लभ सांप. सोशल मीडिया पर अकसर सांप के आपने कई वीडियो देखे होंगे लेकिन दो मुंह वाले इस सांप का वीडियो काफी रेयर है. ये दो मुंह वाल सांप होता है बेहद खतरनाक!