सुबह-सुबह आप किसी दुर्घटना का शिकार हो जाएं, तो इससे बुरा क्या ही हो सकता है?

  • Zee Media Bureau
  • Jun 15, 2022, 02:35 PM IST

एक शख्स अपने रोजमर्रा के काम करने अपने घर से निकलकर टेम्पो पर सामान रख दुकान जा रहा था. संकरी सड़क पर टेम्पो घुमाने के लिए सड़क से इतर एक 'मेक शिफ्ट प्लैंक' पर टेम्पो ले जाता है. वजन न सह पाने की वजह से प्लैंक टूट कर नाले में गिर जाता है.