क्लब के बाहर भयंकर झगड़ा, जानिए कौन पड़ा किस पर भरी!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 3, 2022, 07:50 PM IST

रात को क्लब के बारह तीन-चार दोस्त लड़को के एक गुट के साथ बहस में उलझ जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे फ्लोरल शर्ट पहना लड़का सामने वालों से तमीज से पेश आने के लिए कहता है, लेकिन सामने वाला गुट मारपीट पर उतारू हो जाता है. फ्लोरल शर्ट पहना लड़का और उसके दोस्त इस लड़ाई में सामने वालों पर बीस पड़ते हैं. लड़ाई में खुद को हारता हुआ पाकर सामने वाला गुट अपने कदम पीछे खींचने लगता है. फ्लोरल शर्ट पहना लड़का रोड पर सामने वाले एक शख्स को दौड़ाकर पीट रहा होता है तभी उसका दोस्त पीछे से आता है और उसको रोकते हुए वापस ले जाता है.