Viral Video: बेजुबान के साथ बर्बरता, गाय को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर कई किलोमीटर घसीटा
- Ansh Raj
- Nov 27, 2023, 02:57 PM IST
Viral Video: हरियाणा के हांसी से शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक जल्लाद ने गाय को उसके खेत में घुसकर चारा खाने पर बर्बरता की है. आरोपी ने गाय को ट्रैक्टर के पीछे बांधा और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा, जिसमें बेजुबान गाय गंभीर रूप से घायल हो गई. गाय को घसीटते हुए ले जाते समय पस से गुजर रहे युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. Watch Video