70 साल में सदाबहार अंदाज
- Zee Media Bureau
- Jun 5, 2018, 07:19 PM IST
सोशल मीडिया पर डब्बू जी का डांस खूब चर्चा में रहा है. 46 साल की उम्र में उनका शानदार डांस देख हर कोई भौंचक्का रह गया. अब जिनसे आप मिलने वाले हैं, उनकी उम्र डब्बू जी से दोगुनी होगी लेकिन टैलेंट के मामले में ये उनसे तीन कदम आगे हैं.