देखिए फिर कैसे 6 दोस्त गंगा की रौद्र धारा में समा गए
कानपुर के कोहना क्षेत्र में गंगा में छह दोस्त डुबकी लगाने गए थे. सब पानी में मस्ती कर रहे थे तभी एक के फिसलकर गहराई में पहुंच गया और दोस्त को डूबता देख एक-के बाद एक सभी बच्चे बचाने के लिए आगे बढ़े तो सबके सब गंगा की रौद्र धारा में समा गए
- Zee Media Bureau
- Jul 9, 2018, 10:00 AM IST
कानपुर के कोहना क्षेत्र में गंगा में छह दोस्त डुबकी लगाने गए थे. सब पानी में मस्ती कर रहे थे तभी एक के फिसलकर गहराई में पहुंच गया और दोस्त को डूबता देख एक-के बाद एक सभी बच्चे बचाने के लिए आगे बढ़े तो सबके सब गंगा की रौद्र धारा में समा गए