देश की आन-बान और शान की खातिर सेना में भर्ती हुए ये जवान

  • Zee Media Bureau
  • Jul 2, 2022, 03:00 PM IST

भारत की सीमाओं की सुरक्षा में एक और कड़ी जुड़ गई है. सेना में नए 293 रंगरूटों ने योगदान दिया है. 9 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद इन जवानों को सेना में शामिल कर लिया गया. देश की आन बान और शान को सुरक्षित रखने के लिए इन सभी जवानों को धर्म ग्रंथों की शपथ दिलाई गई. सभी रंगरूटों ने शपथग्रहण के दौरान देश की सुरक्षा के खातिर मर मिटने की बात कही. ये सभी रंगरूट 180 और 181 बैच के हैं.