200 साल पुराना है यह कटहल का पेड़, माना जा रहा दुनिया का सबसे पुराना पेड़

  • Zee Media Bureau
  • Sep 27, 2022, 06:55 PM IST

इस पेड़ का तना बहुत ही चौड़ा है और इसके चारों तरफ कटहल के फल लटके दिखाई देते हैं. कटहल के इस पेड़ को देखकर बहुत ही ज्यादा आश्चर्य होता है. इसमें तने से लेकर टहनी तक फल ही फल लगा हुआ है. यह कटहल का पेड़ तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में है.