जिसके ऊपर स्वर्ग... जिसके नीचे नर्क
- Zee Media Bureau
- Jun 8, 2018, 12:08 AM IST
कैलास पर्वत की दुर्गम पहाड़ियां, नीले आसमान को छूती सफेद बर्फ से ढ़की चोटियां, पौराणिक मान्यता है कि शिव कैलास पर वास करते हैं. मान्यता की आस्था में डुबकी लगाते हुए साल दर साल हजारों श्रद्धालु कैलास यात्रा की ओर जाते हैं, जो दर्शन करके आए हैं वो कुछ ऐसी रहस्यमयी बातें बताते हैं, जो सुनने में एकदम अजीब लगती है.