Kids Viral Video: 2 साल की छोटी बच्ची ने सुनाया गायत्री मंत्र, साफ उच्चारण देख फैन हुए लोग

  • Aasif Khan
  • Jan 31, 2024, 04:35 PM IST

Kids Viral Video: फिल्मी गानों और इंग्लिश कविताओं के अलावा मां-बाप आजकल आज भी अपने बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने की कोशिश कर रहे. इस बीच एक 2 साल की छोटी सी बच्ची का Video Viral हो रहा है. इस वीडियो में बच्ची गायत्री मंत्र (Gayatri Mantra) सुनाती नजर आ रही है. बच्ची ने पूरा गायत्री मंत्र तोतली आवाज में नहीं बल्कि साफ उच्चारण के साथ सुनाया है, जिसे देख सब हैरान भी है. वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम Vritti Tiwari है जिसका वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.