10 मिनट में देश और दुनिया की बड़ी खबरें
हिमाचल प्रदेश के शिमला में लैंडस्लाइड में बही सड़क. हादसे में किसा के हताहत होने की खबर नहीं. मुंबई के वर्सोवा में तेज रफ्तार जगुगार का कहर, चपेट में आन से 4 लोग जख्मी, 10 गाड़ियां चकनाचूर, आरोपी पुलिस हिरासत में. मुंबई में गुस्साए लोगों ने जैगुआर रोकी और ड्राइवर को बाहर खींचकर मार-मार कर किया अधमरा. भीड़ के सामने पुलिसवाले भी दिख रहे थे लाचार
- Zee Media Bureau
- Jul 24, 2018, 10:50 AM IST
हिमाचल प्रदेश के शिमला में लैंडस्लाइड में बही सड़क. हादसे में किसा के हताहत होने की खबर नहीं. मुंबई के वर्सोवा में तेज रफ्तार जगुगार का कहर, चपेट में आन से 4 लोग जख्मी, 10 गाड़ियां चकनाचूर, आरोपी पुलिस हिरासत में. मुंबई में गुस्साए लोगों ने जैगुआर रोकी और ड्राइवर को बाहर खींचकर मार-मार कर किया अधमरा. भीड़ के सामने पुलिसवाले भी दिख रहे थे लाचार