नई दिल्लीः Weather Alert: देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. उधर, हिमालयी राज्यों में तो बारिश कहर बनकर टूटी है. वहीं, मौसम विभाग ने इस राज्य के 4 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश के 4 जिलों के लिए अलर्ट जारी
दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को मध्य प्रदेश के चार जिलों में मूसलाधार से अत्यधिक मूसलाधार बारिश का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. प्रदेश के बड़े हिस्से में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने नरसिंहपुर, दमोह, सागर और छतरपुर जिलों के लिए 115.6 मिमी या उससे अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है और प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अनुमान लगाते हुए ‘ऑरेंज और येलो अलर्ट’ जारी किया है.
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
उन्होंने कहा कि ‘ऑरेंज अलर्ट’ में भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा और ग्वालियर और चंबल और जबलपुर संभाग के 18 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 64.4 मिमी और 204.4 मिमी के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.
अधिकारी ने बताया कि ‘येलो अलर्ट’ के तहत भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी दी गई है. सभी अलर्ट रविवार सुबह तक के लिए हैं.
मंगलवार तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि शुक्रवार शाम से शुरू हुई बारिश का यह सिलसिला मंगलवार तक जारी रहने की संभावना है.
विभाग के मुताबिक प्रदेश के बड़े हिस्से में शनिवार को बारिश हुई. इनमें से गुना जिले में सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 44 मिमी बारिश दर्ज की गई. शनिवार को सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में पूर्वी मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में 86 मिमी बारिश हुई.
यह भी पढ़िएः EPFO: जून में 18.36 लाख नए सदस्य जुड़े, पिछले साल के मुकाबले 43% की बढ़ोतरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.