नई दिल्लीः UPSC Pre Exam 2024 Results: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सोमवार 1 जुलाई को UPSC प्री एग्जाम 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. UPSC ने रिजल्ट का ऐलान ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर किया है. ऐसे में आप इस वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. देश में 2024 UPSC प्री एग्जाम 16 जून को आयोजित कराए गए थे. तब इसमें देश भर से 13 लाख से द्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया था.
परीक्षा के जरिए 1056 रिक्तियों को भरा जाएगा
UPSC प्री एग्जाम 2024 में सफल होने वाले उम्मीदवार अब UPSC मेंस की परीक्षा देंगे. इसके बाद इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को UPSC की ओर से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद फाइनल रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बार की परीक्षा के जरिए देश में 1056 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय विदेश सेवा शामिल हैं.
सबमिट करते ही दिख जाएगा रिजल्ट
कुल सीटों में से 40 बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट UPSC.GOV.IN पर जाना है. इसके बाद यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इसमें आपको आपनी डिटेल्स डालनी होगी. डिटेल डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें. इसके आपका आपका रिजल्ट आपके आंखों के सामने आ जाएगा. यहां से आप चाहें तो अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट UPSC.GOV.IN पर जाएं.
2. इसके बाद यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें.
3. आपके सामने नया पेज खुलेगा. वहां अपनी डिटेल्स दर्ज करें.
4. सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके आंखों के सामने होगा.
5. यहां से आप चाहे तो अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः क्या है जीका वायरस, जिसकी चपेट में आई पुणे की गर्भवती महिला, जानें कैसे फैलता है और बचाव के उपाय
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.