यूपी में रहते हैं तो उठाए फ्री बिजली का लाभ, योजना में भाग लेने के लिए इस तारीख तक कराएं रजिस्ट्रेशन

UP Muft Bijli Scheme: मुफ्त बिजली किसानों को सिंचाई हेतु कार्य के लिए उपलब्ध कराई जाती है और कई बार इसमें पंजिकरण कराने का समय बढ़ाया जा चुका है. इससे पहले 30 जून और उससे पहले 15 जून अंतिम तिथि रखी गई थी, लेकिन किसान ज्यादा से ज्यादा जुड़ सकें, इसलिए इसका समय बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jul 19, 2024, 06:49 PM IST
  • पहले कोई बकाया बिल ना हो
  • 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
यूपी में रहते हैं तो उठाए फ्री बिजली का लाभ, योजना में भाग लेने के लिए इस तारीख तक कराएं रजिस्ट्रेशन

UP Muft Bijli Scheme Registration: कई लोग नहीं जानते होंगे कि दिल्ली के जैसे यूपी (Uttar Pradesh Free Bijli) में भी फ्री बिजली मिलती है. केवल इसके लिए योजना में खुद को रजिस्ट्रेशन कराना होगा और अच्छी बात ये है कि स्कीम में शामिल होने के लिए यूपी सरकार ने समय सीमा बढ़ा दी है.

पहले जहां 15 जुलाई तक आप मुफ्त बिजली की योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते थे, लेकिन अब ये तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. दरअसल, यूपी सरकार का मकसद अधिक से अधिक किसानों को स्कीम में लाकर लाभान्वित करना है.

दरअसल, यह मुफ्त बिजली किसानों को सिंचाई हेतु कार्य के लिए उपलब्ध कराई जाती है और कई बार इसमें पंजिकरण कराने का समय बढ़ाया जा चुका है. इससे पहले 30 जून और उससे पहले 15 जून अंतिम तिथि रखी गई थी, लेकिन किसान ज्यादा से ज्यादा जुड़ सकें, इसलिए इसका समय बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.

योजना का लाभा कैसे मिलेगा?
योजना का लाभ लेना है तो किसान उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना पड़ेगा. विद्युत विभाग में जाकर किसान रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें कि योजना के अंतर्गत किसान उपभोक्ताओं को एक अप्रैल 2023 से 140 यूनिट प्रति किलोवाट प्रतिमाह की मुफ्त बिजली मुहैया करना की योजना लागू की गई थी.

हालांकि, ध्यान रहे कि 31 मार्च 2023 तक का बकाया बिजली बिल किसानों को जमा कराना होगा. यह एकमुश्त अथवा अधिकतम छह किस्तों में जमा कराना जा सकता है. वहीं, जिन किसान उपभोक्ताओं पर 31 मार्च 2023 तक कोई बिजली बिल बकाया नहीं है, वे तुरंत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी का ये छोटा शहर बनेगा इंडस्ट्रियल हब, करोड़ों का बजट हुआ पास, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़