नई दिल्ली,Today Weather Forecast: पूरे उत्तर भारत में मानसून जमकर बरस रहा है. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश के साथ-साथ आंधी तूफ़ान से लोगों का हाल बेहाल है. राजधानी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, बागपत और मेरठ में भी बीते रविवार शाम से ही रूक रुक-रुककर बारिश के साथ तेज हवाएं रही हैं. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कैपिटल दिल्ली समेत आस पास के इलाकों में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है.
IMD ने जारी किया अलर्ट
IMD की जानकारी के मुताबिक आज यानि कि 5 अगस्त को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 34 और न्यूनतम 27 डिग्री तक रह सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि IMD के अनुसार आने वाली 6 और 7 अगस्त कोभारी बारिश होने आशंका है, जिसके देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश
इस बीच दिल्ली का अधिकतम 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की सम्भावना है. यानि कि आने वाले कुछ दिन दिल्ली के लिए राहत भरे तो हैं, लेकिन बारिश के कारण राजधानी में जलजमाव होने की पूरी-पूरी संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा को एक बार फिर से भिगोने के लिए भी मानसून एकदम तैयार बैठा है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक यूपी समेत अलग-अलग राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.
हिमाचल-उत्तराखंड में गदर काट रहा मानसून
वहीं पहाड़ी इलाकों की बात करें, तो हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है. हिमाचल के रामपुर, कुल्लू समेत अलग-अलग इलाकों में बादल फटने से कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीँ उत्तराखडं की बात करें, तो केदारनाथ, गौरीकुंड में बादल फटने से हाहाकार मचा हुआ है. बाढ़ और लैंडस्लाइड होने की वजह से फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू करने के लिए भारतीय सेना फ्रंट लाइन पर आ गई है और लोगों को सकुशल बाहर निकालने के लिए दिन रात रेस्क्यू कर रही है. वहीं मौसम विभाग यानी कि IMD ने हिमाचल प्रदेश के अलग अलग इलाकों में 7 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, असम, दक्षिण बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश संभव है.
पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, विदर्भ, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, केरल, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.