Periods Myth: पीरियड्स के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, वरना सेहत को होगा नुकसान

Periods Myth: पीरियड्स एक नेचुरल प्रोसेस होता है. कई बार महिलाएं अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं जिसकी वजह से समस्या बढ़ जाती है. आइए जानते हैं पीरियड्स के दौरान क्या नहीं करना चाहिए.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 9, 2023, 11:22 PM IST
  • पीरियड्स के दौरान न करें ये काम
  • पीरियड्स के दौरान न खाए ये फूड्स
Periods Myth: पीरियड्स के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, वरना सेहत को होगा नुकसान

नई दिल्ली Periods Myth: पीरियड्स के दौरान हर के महिला ने अपने जीवन में  पेट में दर्द और कमर में दर्द की समस्या  झेली है. वहीं बहुत सी महिलाओं को पीरियड्स के दौरान उल्टी और लूज मोशन की समस्या हो जाती है. ऐसे में इन समस्या से राहत पाने के लिए महिलाएं दवाई का सहारा लेती है. अनजाने में महिलाएं पीरियड्स के दौरान कुछ गलतिया कर देती है जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. 

फास्ट फूड का सेवन करना 
पीरियड्स के दौरान फास्ट फूड का सेवन नहीं करना चाहिए. यह सेहत के लिए सही नहीं होता है. क्योंकि पीरियड्स के समय हमारे पेट में काफी ब्लोटेड फील होता है. ऐसे में कॉफी, फास्ट फूड का सेवन करने से ब्लोटिंग बढ़ सकती है. ज्यादा ऑयली फूड का सेवन करनेसे क्रैम्प्स की समस्या बढ़ जाती है. 

पानी का करें ज्यादा सेवन 
पीरियड्स के दौरान दर्द से राहत पाने के लिए शरीर को हाइड्रेट करना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में पीरियड्स के दौरान नींबू पानी और नारियल पानी का सेवन करना चाहिए. 

बिना कंडोम के संबंध न बनाएं
पीरियड्स के दौरान एक बड़ा मिथक है कि इस दौरान प्रेग्नेंसी नहीं हो सकती है. पीरियड्स के दौरान कई बार कपल बिना किसी सुरक्षा के फिजिकल रिलेशन बना लेते हैं. लोगों को कहना है कि इससे प्रेग्नेंसी नहीं होती है. ऐसा नहीं करना चाहिए इससे सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज होने का खतरा बना रहता है. पीरियड्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

इसे भी पढ़ें:  Home Remedy: क्या सौंफ का पानी पीने से कम होता है वजन? जानें सच्चाई 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़