SSC Exam Calendar 2023: जानें कब होगी MTC और SI की परीक्षा

SSC Exam Calendar 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) यानी कर्मचारी चयन आयोग की ओर से गुरुवार 27 अप्रैल को SSC 2023 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने SSC का फॉर्म फिल किया था, उनके लिए अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Apr 28, 2023, 11:41 AM IST
  • जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
  • SCC एग्जाम कैलेंडर को ऐसे करें डाउनलोड
SSC Exam Calendar 2023: जानें कब होगी MTC और SI की परीक्षा

नई दिल्लीः SSC Exam Calendar 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) यानी कर्मचारी चयन आयोग की ओर से गुरुवार 27 अप्रैल को SSC 2023 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने SSC का फॉर्म फिल किया था, उनके लिए अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 

अगर आप SSC की ओर से जारी शेड्यूल देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आप SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. 

जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा 2 अगस्त से 22 अगस्त 2023 तक आयोजित की जाएगी. मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार की परीक्षा 1 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक होगी.

वहीं, दिल्ली में सब-इंस्पेक्टर (SI) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा. 

SCC एग्जाम कैलेंडर को ऐसे करें डाउनलोड
1. इसके लिए सबसे पहले आपको SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए. 
2. इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध SSC एग्जाम कैलेंडर लिंक पर क्लिक करें. 
3. इसके बाद आपके सामने PDF डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. इसे डाउनलोड कर आप डेट शेड्यूल देख सकते हैं. 
4. डाउनलोड PDF को अगर आप सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो इसे अपने फोन में सेव कर ले या फिर इसका एक प्रिंट निकलवा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Gold Shopping: सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़