SSC CGL ने जारी की फाइनल रिजल्ट, सौरभ बने टॉपर, जानें कैसे देख सकते हैं परिणाम

SSC CGL final result 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (SSC CGL Exam 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाली परीक्षार्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं. इस साल SSC CGL की ओर से कुल 8,415 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Dec 5, 2023, 03:06 PM IST
  • कैसे चेक करें अपने अपना रिजल्ट
  • जुलाई में हुई थी टियर 1 की परीक्षा
SSC CGL ने जारी की फाइनल रिजल्ट, सौरभ बने टॉपर, जानें कैसे देख सकते हैं परिणाम

नई दिल्लीः SSC CGL final result 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (SSC CGL Exam 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाली परीक्षार्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं. इस साल SSC CGL की ओर से कुल 8,415 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. 

कैसे चेक करें अपने अपना रिजल्ट 
अपना रिजल्ट चेक करने से लिए सबसे पहले आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना है. यहां वेबसाइट की होम पेज पर SSC Combined Graduate Level SSC-CGL Examination 2023 के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद चेक रिजल्ट का ऑप्शन आएगा, आपको उस लिंक पर जाना है. अगले पेज पर रिजल्ट का पीडीएफ खुलेगा. यहां आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

जुलाई में हुई थी टियर 1 की परीक्षा
बता दें कि SSC CGL टियर 1 की परीक्षा 1 परीक्षा जुलाई को आयोजित हुई थी, जिसका रिजल्ट 19 सितंबर को जारी किया गया था. इसके बाद टियर 2 का आयोजन हुआ. अब इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत अप्रैल 2023 में हुई थी. 

SSC CGL की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक सौरभ कुमार वर्मा को रैंक 1 हासिल हुई है. वहीं, सुमित्रो भट्टाचार्टा को रैंक-2, रोहित यादव को रैंक-3, प्रकाश सिंह को रैंक-4 तो अरुण कुमार को पांचवीं रैंक हासिल हुई है. 

ये भी पढ़ेंः सड़क दुर्घटना में घायलों को मिलेगा Cashless Treatment, जानें कब देश में लागू होगी ये महायोजना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़