Sri lanka visa free entry for Indians: अक्सर लोग इस बात को सोचते हैं कि अगर पहली बार विदेश घूमने के मकसद से जाएं तो वह देश भारत के नजदीक होने के साथ वहां भारत की करेंसी मजबूत भी हो, जिससे कम पैसों में ज्यादा मौज हो सके. अब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने वाले एक महत्वपूर्ण फैसले में, श्रीलंका कैबिनेट ने मंगलवार को भारत और अन्य देशों के लिए मुफ्त वीजा जारी करने के फैसले को मंजूरी दे दी. जिन अन्य देशों में फ्री वीजा की सुविधा को मंजूरी दी गई है उनमें चीन, रूस, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाईलैंड भी शामिल हैं.
श्रीलंका के विदेश मामलों के मंत्री अली साबरी ने X पर लिखा, 'कैबिनेट ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक भारत, चीन, रूस, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाईलैंड को मुफ्त वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है.'
Cabinet approves issuing of free visas to India, China, Russia, Malaysia, Japan, Indonesia & Thailand with immediate effect as a pilot project till 31 March -
— M U M Ali Sabry (@alisabrypc) October 24, 2023
पर्यटन मंत्रालय ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि पिछली कैबिनेट बैठक के दौरान एक कैबिनेट पेपर प्रस्तुत किया गया था, जिसमें पांच देशों के विदेशियों के लिए मुफ्त पर्यटक वीजा जारी करने का प्रस्ताव था.
पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुफ्त वीजा देने से आने वाले वर्षों में पर्यटकों की संख्या बढ़कर 50 लाख हो जाने की उम्मीद है. इस कदम से भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है.
भारत का रुपया कैसे कराएगा श्रीलंका में मौज
आपको पता होना चाहिए कि भारतीय रुपया श्रीलंका की करेंसी से मजबूत है. इसलिए वहां एक रुपये की कीमत 3.9 रुपये होगी. ऐसे ही 1000 रुपये 3903 में बदल जाएंगे. 10 हजार रुपये में 39 हजार रुपये की मौज कर पाएंगे. वहीं, एक लाख रुपये से लगभग चार लाख श्रीलंकाई रुपया पर घूम फिर पाएंगे.
ये भी पढ़ें- रावण की लंका तो जलनी ही थी, क्योंकि...
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.