Diwali Safety Tips: दिवाली की खुशियों में भंग डाल सकती हैं ये 4 गलतियां, लापरवाह बनने से पहले कर लें नोट

Safety Tips For Diwali 2024: दीवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय अक्सर कई हादसे देखे जाते हैं. ऐसे में हमेशा ऑथराइज्ड डीलर से ही पटाखे खरीदें. इन्हें बच्चों की पहुंच से दूर रखें. इन्हें जलाने से पहले आग से बिल्कुल दूर रखें. 

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Oct 29, 2024, 10:15 AM IST
  • दिवाली में बिल्कुल न बरतें लापरवाही
  • दीपक जलाते समय रखें खास ख्याल
Diwali Safety Tips: दिवाली की खुशियों में भंग डाल सकती हैं  ये 4 गलतियां, लापरवाह बनने से पहले कर लें नोट

नई दिल्ली: Safety Tips For Diwali 2024: भारत में दिवाली का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. यह सबसे प्रमुख हिंदू पर्वों में से एक है. इस त्योहार का महत्व बेहद खास होता है. दिवाली में लोग अपने घरों को खूबसूरत दीपों, लाइटों और रंगोली से सजाते हैं. खूब स्वादिष्ट पकवान खाने के साथ ही परिवारवालों और दोस्तों के साथ पटाखे भी जलाए जाते हैं. बता दें कि दिवाली के त्योहार पर इन गलतियों को करना या लापरवाही बरतना आपकी खुशियों में भंग डाल सकता है.  

दीपावली में इन बातों का रखें खास ध्यान 

LED लाइट्स की जांच करें 
दीपावली में लोग अपने घरों को दिया और LED लाइटों से सजाते हैं. अगर आप भी अपने घर को LED लाइटों से सजाते हैं तो इनको इस्तेमाल में लाने से पहले इनकी क्वालिटी जरूर चेक कर लें. ध्यान रखें कि बिजली के बॉक्स पर ज्यादा लोड न पड़े और न ही कोई तार खुला रहे. 

दीपक जलाते समय सावधानी बरतें 
दीपावली के मौके पर हर जगह दिए जलाते हैं, हालांकि घर-दुकान या किसी भी जगह में दीया जलाते समय सावधानी जरूर बरतें. ध्यान रखें कि जहां पर भी आप दिया लगाएं वहां आसपास इलेक्ट्रिक लाइट, कपड़े और जल्दी आग पकड़ने वाला कोई सामान न हो. 

पटाखे जलाते समय रहे सावधान 
दीवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय अक्सर कई हादसे देखे जाते हैं. ऐसे में हमेशा ऑथराइज्ड डीलर से ही पटाखे खरीदें. इन्हें बच्चों की पहुंच से दूर रखें. इन्हें जलाने से पहले आग से बिल्कुल दूर रखें. वहीं पटाखों को ठंडी जगह पर ही रखें. इसके अलावा ऐसे पटाखों का इस्तेमाल करें, जिससे पर्यावरण को ज्यादा नुकसान न हो. 

जानवरों का रखें ख्याल 
अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं तो आतिशबाजी करने से पहले उनका ध्यान जरूर रखें. पटाखों और आतिशबाजी की आवाज से अक्सर जानवर डर जाते हैं. ऐसे में उन्हें सुरक्षित महसूस करवाने के लिए घर के किसी सुरक्षित और शांत हिस्से में रखें.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़