Rs 2000 Note Exchange: अब इन 19 जगहों पर बदले जा सकेंगे 2000 रुपये के नोट, देखें- एड्रेस

Rs 2000 Note Exchange: अब बैंक शाखाओं में 2000 रुपये का नोट जमा करना या एक्सचेंज करना बंद हो चुका है. अब इसे केवल RBI के इश्यू विभाग वाले क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से ही जमा किया जा सकता है. संस्थाएं या कोई शख्स 19 RBI निर्गम कार्यालयों में जाकर एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तक 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज कर सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 10, 2023, 12:42 PM IST
  • 19 RBI के कार्यालयों के एड्रेस
  • इंडिया पोस्ट के माध्यम से भी जमा करें 2000 रुपये के नोट
Rs 2000 Note Exchange: अब इन 19 जगहों पर बदले जा सकेंगे 2000 रुपये के नोट, देखें- एड्रेस

Rs 2000 Note Exchange: 2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने, बदलने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर, 2023 थी. हालांकि, अब आप 2000 रुपये के नोटों को अपने बैंक खातों में जमा करने या बदलने के लिए RBI के इश्यू विभाग (RBI Issue offices) वाले 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जा सकते हैं.

अब बैंक शाखाओं में 2000 रुपये का नोट जमा करना या एक्सचेंज करना बंद हो चुका है. अब इसे केवल RBI के इश्यू विभाग वाले क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से ही जमा किया जा सकता है. संस्थाएं या कोई शख्स 19 RBI निर्गम कार्यालयों में जाकर एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तक 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज कर सकता है.

कोई भी व्यक्ति भारत में अपने बैंक खातों में पैसे जमा करने के लिए RBI के 19 निर्गम कार्यालयों में से किसी में भी इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2000 रुपये के नोट भेज सकता है.

19 RBI के कार्यालयों के एड्रेस

अहमदाबाद
महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग 2nd फ्लोर, गांधी ब्रिज के पास अहमदाबाद 380014

बेंगलुरु
प्रभारी अधिकारी, उपभोक्ता शिक्षा एवं संरक्षण कक्ष, भारतीय रिजर्व बैंक
10/3/8, नृपथुंगा रोड, बेंगलुरु-560 001, टेलीफोन: 080- 22180397

बेलापुर
उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग प्लॉट नंबर 3, सेक्टर 10, एच.एच. निर्मला देवी मार्ग, सीबीडी, बेलापुर, नवी मुंबई - 400 614

भोपाल
उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग, होशंगाबाद रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 32, भोपाल 462 011।

भुवनेश्वर
उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग पं. जवाहर लाल नेहरू मार्ग, पोस्ट बॉक्स नंबर 16, भुवनेश्वर - 751 001

चंडीगढ़
उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग सेंट्रल विस्टा, टेलीफोन भवन के सामने, सेक्टर 17, चंडीगढ़ - 160 017।

चेन्नई
महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग फोर्ट ग्लेशिस नंबर 16, राजाजी सलाई, पोस्ट बॉक्स नंबर 40, चेन्नई - 600 001।

गुवाहाटी
महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग स्टेशन रोड, पानबाजार, पोस्ट बॉक्स नंबर 120, गुवाहाटी - 781 001

हैदराबाद
महाप्रबंधक निर्गम विभाग भारतीय रिजर्व बैंक 6-1-65, सचिवालय रोड, सैफाबाद, हैदराबाद - 500 004

जयपुर
महाप्रबंधक, निर्गम विभाग भारतीय रिजर्व बैंक रामबाग सर्कल, टोंक रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 12, जयपुर - 302 004

जम्मू
उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग रेल हेड कॉम्प्लेक्स, जम्मू - 180 012।

कानपुर
महाप्रबंधक निर्गम विभाग भारतीय रिजर्व बैंक एम.जी. मार्ग, पोस्ट बॉक्स नंबर 82/142 कानपुर - 208001।

कोलकाता
महाप्रबंधक निर्गम विभाग भारतीय रिजर्व बैंक पोस्ट बैग नंबर 49 कोलकाता - 700 001

लखनऊ
भारतीय रिजर्व बैंक, 8-9 विपिन खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ-226010

मुंबई
महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग मुख्य भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग, फोर्ट, मुंबई - 400 001।

नागपुर
महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग मुख्य कार्यालय भवन, डॉ. राघवेंद्र राव रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 15, सिविल लाइन्स, नागपुर - 440 001

नई दिल्ली
महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग 6, संसद मार्ग, नई दिल्ली - 110 001

पटना
उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग, दक्षिण गांधी मैदान पोस्ट बॉक्स नंबर 162 पटना - 800 001

तिरुवनंतपुरम
उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग, बेकरी जंक्शन, पोस्ट बॉक्स नंबर - 6507, तिरुवनंतपुरम - 695 033

ये भी पढ़ें- BoB FD Rates Hike: बैंक ऑफ बड़ौदा ने 9 अक्टूबर से FD पर लागू कर दी हैं नई ब्याज दरें; तुरंत चेक करें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़