दिल्ली में पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन है अनिवार्य, ना कराने पर होगा सख्त एक्शन

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने रविवार को उसके न्यायाधिकार क्षेत्र में आने वाले लोगों से अपने-अपने पालतू जानवरों का पंजीकरण कराने को कहा और ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. नगर निकाय ने यह कदम शहर और आसपास के इलाकों में कुत्तों के लोगों को काटने की बढ़ती घटनाओं के बीच उठाया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 12, 2022, 08:46 AM IST
  • दिल्ली में पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन है अनिवार्य
  • ना कराने पर MCD द्वारा लिया जाएगा सख्त एक्शन
दिल्ली में पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन है अनिवार्य, ना कराने पर होगा सख्त एक्शन

नई दिल्ली: अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं और आपके घर में पालतू कुत्ता है तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. दरअसल आपको अपने घर में पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन कराना होगा और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके ऊपर सख्त एक्शन भी लिए जाने की पूरी संभावना है. 

MCD लेगा एक्शन

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने रविवार को उसके न्यायाधिकार क्षेत्र में आने वाले लोगों से अपने-अपने पालतू जानवरों का पंजीकरण कराने को कहा और ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. नगर निकाय ने यह कदम शहर और आसपास के इलाकों में कुत्तों के लोगों को काटने की बढ़ती घटनाओं के बीच उठाया है.

दिल्ली में अनिवार्य है पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन

एमसीडी के पशु चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम अधिनियम के तहत पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराना अनिवार्य है, लेकिन लोग अपने जानवरों का पंजीकरण कराने के प्रति अनिच्छुक हैं.

पालतू कुत्ते लिए जा सकते हैं हिरासत में

नगर निकाय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर एमसीडी नागरिकों से अपने कुत्तों का पंजीकरण का आह्वान करता है, जो दिल्ली नगर निगम अधिनियम-1957 की धारा-399 के तहत अनिवार्य है। यह धारा उन पालतू कुत्तों को सार्वजनिक स्थलों पर पाए जाने पर हिरासत में लेने का अधिकार देती है, जो नगर निगम में पंजीकृत नहीं हैं. 

तेजी से बढ़ी हैं कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटनाएं

बता दें कि हालिया कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली समेत देश के कई दूसरे इलाकों से कुत्तों द्वारा हमला किए जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं. कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एक ऐसा ही केस देखने को मिला था. जहां पर एक पालतू पिटबुल डॉग ने अपनी ही मालकिन को बुरी तरह से काट कर लहूलुहान कर दिया था. जिसके बाद महिला की जान भी चली गई थी. 

यह भी पढ़ें: कुत्ते ने गुप्तांग पर काटा तो मालिक को किया पुलिस ने गिरफ्तार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़