नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2000 रुपये के नोट को लेकर जो बड़ा फैसला लिया है, उससे हर किसी के दिमाग में तरह-तरह के टेंशन पैदा हो गए हैं. लोगों तो ये फिक्र सता रही है कि उनके पास मौजूद 2000 रुपये के नोटों का क्या होगा और वो इसे बैंक में जाकर कैसे, कितना, कब से और कब तक बदल सकेंगे. तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बस दो तारीखों को अपने दिमाग में फिट कर लेना है.
याद कर लें ये महत्वपूर्ण तारीख
सितंबर, 2023 के बाद 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा आरबीआई ने की है. 23 मई से बैंकों में जाकर आप 2000 रुपये के नोट को बदल सकते हैं, इसके लिए आरबीआई ने पूरा प्लान तैयार किया है और लोगों को ये भरोसा दिलाया है कि इससे घबराने और परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.
शुक्रवार की शाम आरबीआई ने एक बयान जारी करके ये बताया कि चलन में मौजूद 2000 रुपये के नोट अभी वैध मुद्रा बने रहेंगे. फिलहाल ये नोट बाजार में चलते रहेंगे और इससे खरिदारी भी की जा सकेगी. आरबीआई ने बैंकों को ये कहा है कि 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने की सुविधा दी जाए.
लीगल टेंडर बना रहेगा 2000 का नोट
फाइनेंस सेक्रेटरी टी वी सोमनाथन ने कहा है कि 'ये नोटबंदी नहीं है, 2000 रुपए के नोट को सिर्फ रिप्लेस किया जा रहा है. 2000 का नोट लीगल टेंडर बना रहेगा, इसलिए किसी को कोई तकलीफ नही होगी. बैंक 30 सितंबर तक 2000 के नोट को एक्सेप्ट करेंगे.' हालांकि एक बार में सिर्फ 20 हजार रुपये मूल्य के नोट ही बदले जा सकेंगे. आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है.
आपको बता दें, 8 नवंबर 2016 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए नोटबंदी का ऐलान किया था. आरबीआई ने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट चलन से हटाने के बाद नवंबर, 2016 में 2,000 रुपये के नोट पहली बार जारी किए थे.
इसे भी पढ़ें- आपके पास भी हैं 2000 के नोट? जानिए अपने सारे सवालों के जवाब, अब क्या और कैसे करें..
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.