Quiz: 'City of Love' किस शहर को कहा जाता है?

GK trending Quiz: क्या आप समय-समय पर अपना सामान्य ज्ञान (General knowledge) चेक करते हैं? यदि नहीं तो आपकी मदद के लिए, यहां हमने आपके व बच्चों के GK में सुधार और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण GK प्रश्न तैयार किए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 24, 2023, 07:34 PM IST
  • ताज महल को बनने में 20 साल लगे थे
  • दुनिया में कुल पांच Oceans हैं
Quiz: 'City of Love' किस शहर को कहा जाता है?

GK trending Quiz: क्या आप समय-समय पर अपना सामान्य ज्ञान (General knowledge) चेक करते हैं? यदि नहीं तो आपकी मदद के लिए, यहां हमने आपके व बच्चों के GK में सुधार और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण GK प्रश्न तैयार किए हैं. यह Quiz आपकी SSC CGL, SSC CHSL, Bank PO, Clerk, UPSC, state PSC जैसी परीक्षाओं के लिए भी काम आ सकता है.

सवाल 1- स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री कौन थे?
जवाब 1- डॉ बीआर अंबेडकर

सवाल 2- भारत में लड़कियों के लिए पहला स्कूल किसने खोला?
जवाब 2- सावित्रीबाई फुले

सवाल 3- Big Apple के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
जवाब 3- न्यूयॉर्क शहर को 'द बिग एप्पल' के नाम से जाना जाता है.

सवाल 4- किस महाद्वीप में देशों की संख्या सर्वाधिक है?
जवाब 4- अफ्रीका

सवाल 5- दुनिया में कुल कितने ओशियन हैं?
जवाब 5- पांच

सवाल 6- 'City of Love' किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 6- पेरिस

सवाल 7- ताज महल को बनने में कितने वर्ष लगे?
जवाब 7-  20 वर्ष

सवाल 8- कौन सा भारतीय हवाई अड्डा परिचालन के लिए केवल सोलर एनर्जी का यूज करता है?
जवाब 8: कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

यह भी पढ़ें- इस शख्स ने 10000 रुपये उधार लेकर शुरू किया था ये बिजनेस, आज मुकेश अंबानी, रतन टाटा को दे रहा है टक्कर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़