PM Kisan Yojana 14th installment: देशभर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए सरकार आर्थिक मदद देती है. इसका किसानों को खूब फायदा होता है और उनकी मुश्किलें भी कम होती हैं. अब इन किसानों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. इन किसानों को मिलने वाली राशि में अब सरकार बढ़ोतरी करने जा रही है.
इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं. यह योजना पूरे देश में लागू है. लेकिन अब इसी तर्ज पर एक और योजना एक राज्य सरकार ने शुरू की है जिसके अनुसार, अब किसानों को हर साल 6 हजार के बजाय 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. तो आइए जानते हैं कि आखिरक्या है ये योजना.
जानिए क्या है ये नई योजना
यह नई योजना शुरू की है मध्य प्रदेश की सरकार ने और इसका नाम रखा है किसान कल्याण योजना. इस योजना के तहत राज्य सरकार हर साल किसानों को उनके कल्याण के लिए 10 हजार रुपये देगी. यानि 6 हजार रुपये जो हर साल पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलते थे वो तो मिलेंगे ही. लेकिन इसके साथ साथ 4 हजार रुपये और किसानों को मिलेंगे. एमपी गवर्नमेंट ने इस योजना की शुरूआत 2020 में ही कर दी थी. उस वक्त ये पैसा दो किस्तों में दो दो हजार के रूप में जाता था.
किन किसानों को मिलेगा फायदा
इस योजना के तहत सिर्फ मध्य प्रदेश के किसानों को ही फायदा मिलेगा. सबसे बड़ी बात की एमपी के सभी किसानों को इस योजना के तहत फायदा नहीं मिलेगा, बल्कि सिर्फ उन्हीं किसानों को फायदा मिलेगा जिन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत खुद को रजिस्टर कराया है. जानकारी वाली बात ये है कि जिन किसानों के खाते में किसी टेक्निकल समस्या के कारण पीएम किसान योजना वाला पैसा नहीं आया है, उनके खाते में ये पैसा भी नहीं आएगा. ऐसे में आपका पीएम किसान से जुड़ा अगर कोई भी दस्तावेज है तो फिर उसे जरूर अपडेट करा लें और हर जीच अप टू डेट रखें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.