PM Kisan yojana Scheme, pm kisan new Installment: प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को सरकार की ओर से बहुत आर्थिक मदद दी जाती है. इसी बीच उत्तर प्रदेश की सरकार ने पीएम किसान को लेकर एक खास अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान उन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देगी, जो इस योजना के तहत वंचित हैं. इसका मतलब है कि जिन किसानों को योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल रहा था, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.
जानिए इस योजना के बारे में
इस नई योजना के जरिए वंचित रह चुके किसानों को सिर्फ जोड़ा ही नहीं जाएगा, बल्कि पुरानी किस्त का भी लाभ दिया जाएगा. यूपी सरकार की ओर से इस अभियान की शुरुआत की जा चुकी है और पूरे प्रदेश में इसे चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन, बैंक अकाउंट का आधार से जोड़ने, ई-केवाईसी, भू लेखन और अन्य काम किए जाएंगे. इसके बाद किसानों को योजना के तहत पूरी रकम जारी की जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पात्र पाए जाने पर किसानों को पुरानी किस्त भी दी जाएगी.
55 हजार ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा अभियान
सभी किसानों को इस योजना के तहत लाभ देने के लिए यूपी के 55 हजार ग्राम पंचायतों में पीएम किसान योजना का लाभ दिया जाएगा. किसानों के लिए दर्शन पोर्टल की भी शुरुआत की गई है. इसके तहत कई अनुदान, पंजीकरण और अन्य लाभ दिया जाएगा. यह अभियान 10 जून तक चलाया जाएगा, जिसके तहत अगर कोई समस्या मिलता है, तो इसका समाधान किया जाएगा.
10 लाख किसान अपात्र
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत यूपी के 10 लाख किसान अपात्र पाए गए हैं. इन किसानों की पहचान करके योजना से बाहर किया जाएगा. ये किसान सरकारी नौकरी करने वाले, 10 हजार से ज्यादा पेंशन पाने वाले, आयकरदाता थे. 2.63 करोड़ किसानों के सत्यापन कराने पर 10 लाख किसानों को अपात्र पाया गया है.
अभी तक इतनी भेजी जा चुकी है रकम
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिसंबर 2018 को की थी. इसके तहत किसानों के अकाउंट में 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. अभी तक 13वीं किस्त जारी की जा चुकी है और 55 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम भेजी जा चुकी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.