PM Kisan Yojana: अभी तक खाते में नहीं आई 13वीं किस्त तो 2 हजार रुपये के लिए तुरंत करें ये काम

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी की थी. उन्होंने 8 करोड़ से ज्यादा पीएम किसान खातों में 16 हजार करोड़ रुपये भेजे थे. तमाम किसानों के खाते में 13वीं किस्त के 2 हजार रुपये आ गए हैं, लेकिन अभी तक कई किसान ऐसे भी हैं, जो पीएम किसान की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में जानिए जिन किसानों के खाते में अभी तक रुपये नहीं आए हैं, उनके पास क्या विकल्प हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 3, 2023, 11:24 AM IST
  • पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी करवा लें
  • पीएम किसान से जुड़ी जानकारियां ठीक कर लें
PM Kisan Yojana: अभी तक खाते में नहीं आई 13वीं किस्त तो 2 हजार रुपये के लिए तुरंत करें ये काम

नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी की थी. उन्होंने 8 करोड़ से ज्यादा पीएम किसान खातों में 16 हजार करोड़ रुपये भेजे थे. तमाम किसानों के खाते में 13वीं किस्त के 2 हजार रुपये आ गए हैं, लेकिन अभी तक कई किसान ऐसे भी हैं, जो पीएम किसान की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में जानिए जिन किसानों के खाते में अभी तक रुपये नहीं आए हैं, उनके पास क्या विकल्प हैं.

पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी करवा लें
अगर आप पात्र किसान हैं, लेकिन आपने अभी तक अपने पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी नहीं कराई है या आधार सीडिंग या लैंड सीडिंग अभी तक नहीं हुई है तो इसे जल्द से जल्द कर लें. आप इसके लिए नजदीकी सीएससी सेंटर पर जा सकते हैं. या पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे पूरा कर सकते हैं. 

ये प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी तो सरकार की तरफ से आपके पीएम किसान खाते में अगली किस्त के साथ सारी रकम भेज दी जाएगी. 

पीएम किसान से जुड़ी जानकारियां ठीक कर लें
इसके अतिरिक्त सही बैंक खाता, आधार नंबर की जानकारी नहीं देने की वजह से भी पीएम किसान की किस्त अटक सकती है. ऐसे में आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी तरफ से दी गई जानकारियों को क्रॉस चेक कर लें कि कहीं आपने गलत जानकारी तो नहीं दी है. अगर यह गलत है तो इसे ठीक कर लें. इसके बाद अगली किस्त के साथ आपको पूरी रकम मिल सकती है.

पीएम किसान खाते, आधार नंबर की जानकारी ऐसे ठीक करें
इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. दाहिनी तरफ फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें. इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें. इधर आधार नंबर, खाता नंबर और मोबाइल नंबर का विकल्प दिखेगा. आधार नंबर की जानकारी देकर गेट डेटा पर क्लिक करें. इसके बाद सारी जानकारी सामने आ जाएगी. अगर जानकारी गलत दी है तो उसे ठीक कर लें.

वहीं, पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर कॉल कर 13वीं किस्त के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर अपनी शिकायत लिख सकते हैं.

यह भी पढ़िएः अब सप्ताह में सिर्फ इतने दिन ही खुलेंगे बैंक, लेकिन बढ़ेंगे काम के घंटे! जानिए क्या है तैयारी

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़