PM kisan 15th installment date: किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन आएगी 15वीं किस्त, सीधा खाते में जाएंगे 2000 रुपये

PM kisan 15th installment date: 15वीं किस्त जारी होने के बाद आप pmkisan.gov.in पर अपनी किस्त का स्टेटस देख सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 2, 2023, 11:55 AM IST
  • pmkisan.gov.in पर देख सकते हैं किस्त का स्टेटस
  • 15वीं किस्त की तारीख 30 नवंबर 2023 को जारी हो सकती है
PM kisan 15th installment date: किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन आएगी 15वीं किस्त, सीधा खाते में जाएंगे 2000 रुपये

PM kisan 15th installment date:  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पात्र किसानों को हर तिमाही 2000/- रुपये और हर साल 6,000/- रुपये दिए जाते हैं. इस योजना का लाभ कई सालों से किसान उठा रहे हैं. अब किसान 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि 30 नवंबर या उससे पहले किसानों को 15वीं किस्त मिल सकता है. 15वीं किस्त जारी होने के बाद आप pmkisan.gov.in पर अपनी किस्त का स्टेटस देख सकते हैं.

किसान 30 नवंबर 2023 या उससे पहले किसान 15वीं किस्त 2023 की जानकारी चेक कर सक सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के पंजीकृत बैंक खातों में सीधा राशि ट्रांसफर की जाएगी. यदि आपको किस्त जारी होने के बाद भी बैंक खाते में राशि नहीं मिलती है, तो पीएम किसान परियोजना की आधिकारिक वेबसाइट @ pmkisan.gov.in पर पीएम किसान लाभार्थी सूची 2023 को चेक करना आपके लिए महत्वपूर्ण है. इसी तरह, लाभार्थी pmkisan.gov.in वेबसाइट पर नीचे दिए गए पीएम किसान 15वीं किस्त लिंक का उपयोग करके भी आप अपनी पीएम किसान 15वीं किस्त का स्टेटस चेक कर सकेंगे.

किसके लिए मददगार है ये योजना?
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) Yojana 24 फरवरी 2019 में शुरू की गई थी. 15वीं किस्त की तारीख 30 नवंबर 2023 को जारी हो सकती है. छोटे और सीमांत किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 6,000 रु हर साल
किसानों को प्रदान किए जाते हैं.

15वीं किस्त लाभार्थी स्टेटस को https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx पर चेक कर सकते हैं. वहीं, आधिकारिक वेबसाइट
pmkisan.gov.in है.

बैंक खाते में नहीं आए पैसे तो क्या करना चाहिए?
सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, लाभार्थी सूची देखनी होगी. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. यह दिखाएगा कि आपका वहां नाम है या नहीं. यदि आपका नाम सूची में है लेकिन आपको किस्त नहीं मिली है, तो आपका अगला कदम होगा पेमेंट का स्टेटस चेक करना.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेमेंट का स्टेटस चेक जरूरी है, क्योंकि कभी किसी कारण से किस्त के अकाउंट में आने में देरी हो सकती है. हमेशा अलर्ट रहकर आप किस्त पा सकते हैं. आपके लिए आधिकारिक प्लेटफॉर्म की नियमित निगरानी करना महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: दीवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों पर तोहफों और बोनस की बरसात! सैलरी में भी होगी बढ़ोतरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़