नई दिल्ली: पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर बृहस्पतिवार को करीब 11 प्रतिशत टूट गया. शेयरों में यह गिरावट जापान के सॉफ्टबैंक द्वारा कंपनी में अपनी 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू करने की वजह से आई है. बीएसई पर पेटीएम का शेयर 10.31 प्रतिशत गिरकर 539.55 रुपये पर बंद हुआ.
नुकसान के बाद इतनी हुई शेयर की कीमत
दिन के कारोबार के दौरान यह 11 प्रतिशत के नुकसान से 535.20 रुपये पर आ गया था. वहीं एनएसई पर कंपनी का शेयर 10.78 प्रतिशत के नुकसान से 536.60 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा, बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,021.85 करोड़ रुपये घटकर 35,013.52 करोड़ रुपये रह गया.
क्यों गिरे शेयर के दाम, जानिए कारण?
बीएसई पर कंपनी के 43.24 लाख शेयरों और एनएसई पर 5.72 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ. सूत्रों के अनुसार, सॉफ्टबैंक ने वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,627 करोड़ रुपये) में बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह घटनाक्रम पेटीएम के शेयरों में ‘लॉक-इन’ की अवधि समाप्त होने के बाद देखने को मिला है. सॉफ्टबैंक, वन97 में 17.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरी सबसे बड़ी शेयरधारक है.
यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: हो गया तारीख का ऐलान! इस दिन खाते में क्रेडिट होगी 13वीं किस्त
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.