Oneplus 10T 5G भारत में हुआ लांच, मात्र 10 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज

Oneplus 10T 5G स्मार्टफोन की बिक्री 3 अगस्त से शुरू हो चुकी है और यह वनप्लस डॉट इन, वनप्लस-स्टोर ऐप, अमेजन डॉट इन, वनप्लस एक्सक्लूसिव स्टोर्स और पार्टनर आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 4, 2022, 01:45 PM IST
  • ये होगी वनप्लस 10टी 5जी की कीमत
  • आप यहां से खरीद सकते हैं फोन
Oneplus 10T 5G भारत में हुआ लांच, मात्र 10 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज

नई दिल्ली: वनप्लस ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) की अगली पीढ़ी के साथ-साथ, वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड, ऑक्सीजन ओएस 13 ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'वनप्लस 10टी 5जी' वैश्विक स्तर पर और साथ ही भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बाजार में उतारा है.

ये होगी वनप्लस 10टी 5जी की कीमत

वनप्लस 10टी 5जी के 8 जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है, जबकि 12 जीबी प्लस 256 जीबी मॉडल की कीमत 54,999 रुपये है. वहीं, 16 जीबी प्लस 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है.

वनप्लस के संस्थापक पीट लाउ ने एक बयान में कहा, "वनप्लस 10टी 5जी अत्यंत प्रतिस्पर्धी फोन है जो हमारे ब्रैंड को अगले स्तर तक ले जाएगा. ऑक्सीजनओएस 13 हमारे ऑपरेटिंग सिस्टम को बोझ रहित डिजाइन और हमारे यूजर्स द्वारा अनुरोधित विस्तारित सुविधाओं जैसे हमेशा के एक बेहतर चयन की तरह ऑन डिस्प्ले के साथ आगे बढ़ाता है."

आप यहां से खरीद सकते हैं फोन

स्मार्टफोन की बिक्री 3 अगस्त से शुरू हो चुकी है और यह वनप्लस डॉट इन, वनप्लस-स्टोर ऐप, अमेजन डॉट इन, वनप्लस एक्सक्लूसिव स्टोर्स और पार्टनर आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा.

वनप्लस 10टी 5जी न्यूयॉर्क शहर में एक इन-पर्सन इवेंट में लॉन्च किया गया, इसमें 6.7-इंच का डिस्प्ले है जिसमें अनुकूली 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट है. इसका डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस प्रमाणित है और इसमें 10-बिट कलर के लिए एक समृद्ध और अधिक यथार्थवादी देखने के अनुभव के लिए मूल समर्थन है.

स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है जो बेहतर दक्षता के साथ तेज सीपीयू और जीपीयू स्पीड प्रदान करता है. इसमें 150 वॉट फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ 4,800 एमएएच की बैटरी है.

10 मिनट चार्जिंग में एक दिन चलेगी बैटरी

कंपनी ने दावा किया कि 150 वॉट सुपरवूक एंड्योरेंस एडिशन केवल 10 मिनट की चार्जिग के बाद एक दिन की शक्ति प्रदान करता है.
वनप्लस 10टी 5जी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस), नाइटस्केप 2.0 और बेहतर एचडीआर परफॉर्मेंस के साथ 50 एमपी सोनी आईएमएक्स 766 सेंसर द्वारा इसके रियर हेडलाइन पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आता है.

कंपनी ने यह भी उल्लेख किया कि ऑक्सीजनओएस 13 सबसे पहले वनप्लस 10 प्रो 5 जी पर लॉन्च होगा, जिसमें ओपन बीटा जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. अपडेट को इस साल के अंत में लेटेस्ट वनप्लस 10टी 5जी के लिए रोल आउट किया जाएगा.

यह भी पढ़िए: JEE Main 2022 Answer key: एनटीए ने जारी की सेशन 2 की आंसर-की, इस तारीख तक आएंगे नतीजे

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़