नई दिल्लीः LPG Price Cut 2024: नववर्ष 2024 पर तेल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में मामूली कटौती की है. 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 1.50 रुपये से लेकर 4.50 रुपये की कटौती की है. हालांकि इससे पहले 22 दिसंबर को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई थी लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
जानिए महानगरों में सिलेंडर की ताजा कीमतें
ताजा कटौती के बाद दिल्ली में एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये हो गई है जो पहले 1757 रुपये थी. यानी दिल्ली में 1.50 रुपये की मामूली कटौती की गई है. उधर मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1708.50 रुपये हो गई है. वहीं चेन्नई में 1924.50 रुपये और कोलकाता में 1869 रुपये का कमर्शियल गैस सिलेंडर बिक रहा है.
वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अगस्त 2023 में बदली गई थीं. दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपये का बिक रहा है जबकि कोलकाता में 929 रुपये दाम है.
इसी तरह मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 902.50 रुपये है. वहीं चेन्नई में यह 918.50 रुपये का बिक रहा है.
22 दिसंबर को हुई थी 39.50 रुपये की कटौती
बता दें कि बीते 22 दिसंबर को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमतों में 39.50 रुपये की कटौती की गई थी. इसके बाद होटल और रेस्तरां जैसे विभिन्न प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,757 रुपये हो गई थी.
राजस्थान में आज से सिलेंडर 450 रुपये का
वहीं राजस्थान की नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार आज से बीपीएल परिवारों और उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना शुरू करेगी. इसे लेकर पिछले दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐलान भी किया था.